Posts

Showing posts from March, 2015

आखिर कब होगी सुबह...

Image
भेदभाव सदियों से रहा है ,समाज के मन में जब बात आती है  औरत की , वेद हो या पुराण, रामायण या महाभारत, बताती हैं हमारे ग्रंथो की  पौराणिक   कहानियां , कौन नहीं जानता अहिल्या की कहानी , बलि चढ़ गयी थी इसी क्रूरता की, एक तथाकथित महान संत की , शालीन , खूबसूरत  पत्नी , हुयी थी शापित ऐसे कृत्य के लिए , जो उसने किया ही नहीं ..... इन्द्र हमारे यश्स्वी देवताओं का राजा , वेश बदल कर अहिल्या के पति का  , एक दिन करता है पोषित अपनी वासना... और वो क्रोधित महान संत  , नहीं समझते अहिल्या की मनोदशा, और श्राप देते हैं उसे पत्थर बन जाने का , ये कह कर की वो तभी पवित्र होगी , जब श्री राम के चरण करेंगे उसका उद्धार , और अहिल्या अपने पति की आज्ञा स्वीकार कर , इंतज़ार करती  रही वर्षों तक मुक्ति का , अपनी आत्मा को पत्थर में कैद कर ... , ये है हमारा समाज और इस समाज के पुरुष, जो आदमी के कुकर्मों की सजा भी देते है स्त्री को , अहिल्या का अस्तित्त्व आज भी नहीं बदला , और न ही बदले आधुनिक समाज के तथाकथित संत , जो आज भी बलात्कार के बाद स्त्री से करते हैं प्रश्न...