बेटियां...


दुआ करते हैं बेटे की और ,

हो जाती हैं बेटियां,
बड़ी जीवट होती हैं ये,
यूं ही पल जाती हैं बेटियां|

चौका बर्तन करती,घर में,

पढ़ लिख जाती है बेटियां,
सु ख सुविधाएँ बेटों को ,
पर आगे निकल जाती हैं बेटियां |

जन्मदायिनी हैं फिर भी,
मारी जाती हैं बेटियां ,
कभी लालच कभी वासना की,

बलि चढ़ जाती हैं बेटियां |

रुलाते हैं जब बेटे ,,
आंसू पोछती हैं बेटियां,
नफरत पाकर भी,
सिर्फ प्यार लुटाती हैं बेटियां|

कडककड़ाती ठण्ड में,
सुहानी धूप होती हैं बेटियां ,
मानो या न मानो ,
भगवान् का वरदान होती है बेटियां ...

                                                                                   mamta

Comments

  1. आज की बेटियां जीवन के हर सोपान पर श्रेष्ठता का परचम लहरा रही है . इस अनुपम पोस्ट के लिए बधाई.....!!!

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद अरुण जी ....

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद मदन मोहन जी ...जरूर पधारुंगी

    ReplyDelete
  4. मानो या न मानो ,
    भगवान् का वरदान होती है बेटियां ...

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक ख्याल.....बेवजह

आस्था....

पहाड़ी औरत .............